लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   BJP MP Giriraj Singh said - Rahul Gandhi lost his parliament because of Lalu Yadav's curse

'लालू के श्राप की वजह से...': राहुल की सांसदी जाने पर आया गिरिराज का बयान, 10 साल पुरानी इस घटना का किया जिक्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 25 Mar 2023 10:26 AM IST
सार

Bihar : शुक्रवार को रोहिणी आचार्या ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अपने पिता लालू प्रसाद की बात की और अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वह बोल दिया है, जो रोहिणी नहीं लिख-बोल सकी थीं। 

BJP MP Giriraj Singh said - Rahul Gandhi lost his parliament because of Lalu Yadav's curse
लालू यादव और गिरिराज सिंह - फोटो : Social Media

विस्तार

शुक्रवार को रोहिणी आचार्या ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अपने पिता लालू प्रसाद की बात की और अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वह बोल दिया है, जो रोहिणी नहीं लिख-बोल सकी थीं। गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आने पर लालू यादव की सदस्यता जाने वाली थी तो राहुल गांधी ने इससे राहत देने वाला अध्यादेश फाड़ दिया था, अब लालू के श्राप के कारण ही राहुल के कोर्ट से दोषी साबित होते ही सांसदी गई है।


गिरिराज सिंह ने क्या कहा, यह जानें
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अभी बिहार में हैं। उन्होंने राहुल गांधी की सांसदी जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में लालू प्रसाद यादव को याद किया है। उन्होंने कहा- “राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी, तब राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे। राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। तब लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को श्राप दिया था, अब वह फलित हुआ है।”


लालू की बेटी ने गोधरा की मौतों पर दिया आपत्तिजनक बयान

रोहिणी ने क्या लिखा था, यह पढ़िए
लालू को किडनी देकर उनकी जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को लिखा था- "भाजपा का चाल-चरित्र पापा सब समझते थे। इसीलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ। राहुल गांधी जी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed