लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Politics: Leader of Opposition and BJP MLA Vijay Kumar Sinha surrounded Bihar government on Tamil Nadu i

Bihar : तमिलनाडु मामले पर नेता प्रतिपक्ष बोले- यहां सोने का चम्मच लेकर जन्मे, वहां केक काट रहे उपमुख्यमंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Thu, 02 Mar 2023 03:16 PM IST
सार

Bihar: विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भाजपा विधायकों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या के मामले को सदन में उठाया। इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की।

Bihar Politics: Leader of Opposition and BJP MLA Vijay Kumar Sinha surrounded Bihar government on Tamil Nadu i
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भाजपा विधायकों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या के मामले को सदन में उठाया। इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के बेटे की जिस तरह से बर्बरता पूर्ण हत्या कर दी गई। सूचना यह भी है कि इसमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस गंभीर विषय पर बिहार सरकार मौन है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी आज सदन में नहीं आए और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा भाजपा, बिहार सरकार से मांग कर रही है कि वह इस मामले पर जवाब दें। इस गंभीर विषय पर चर्चा जरूर होनी चाहिए। आज बिहार के अंदर पेपर लीक, शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई, रोजगार की बात को लेकर हम लोगों ने कार्य स्थगन की मांग उठाई लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।


नेता प्रतिपक्ष ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक और तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या हो रही है। वहीं दूसरी ओर यहां के उपमुख्यमंत्री जो कि यहां अपने पिता का सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए वह जाकर वहां पर केक काट रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। इस पर चर्चा करनी चाहिए और खुलकर इसका विरोध करना चाहिए हम लोग सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग करते हैं।


बिहार में 78 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार हैं
हम लोगों ने कहा कि बेरोजगारी के कारण हमारे नौजवान बाहर जा रहे हैं और उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। लेकिन, सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही। आज बिहार में 78 लाख ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। इंटर और मैट्रिक के दो करोड़ 98 लाख लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं। बीपीएससी में 49 हजार, बीटीएससी में 12000 और बीएसएससी में 63900 पद पर अधियाचना ही भेजी गई। कई पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं निकाल रही। 

5 लाख रोजगार भी सरकार दे तो बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी
विजय सिन्हा ने कहा कि इतना ही नहीं सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली के मामले को भी बिहार सरकार ने लटका कर रखा है। उपमुख्यमंत्री ने 10 लाख और मुख्यमंत्री ने 10 लाख रोजगार की घोषण थी। दोनों मिलकार 20 लाख हुए। इसमें से अगर पांच लाख रोजगार भी सरकार दे दे तो तो कम से कम बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यहां के नौजवान रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और ना उनकी हत्या होती। बिहारी मजदूर की हत्या का जिम्मेदार बिहार सरकार है। इनकी गलत नीति के कारण अपने परिवारवाद और अपने बच्चों को रोजगार देने के कारण यह बिहार के बेटे के हाथ से रोजगार छीन रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्दश
इधर, भाजपा विधायकों द्वारा तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या को लेकर प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा बिहार सरकार पर निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज भाजपा का हर सदस्य हर्षित है तीन में से दो उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है। त्रिपुरा और नागालैंड में भी मिली जीत को लेकर जताई खुशी है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं संजय जायसवाल ने भी बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या मामले की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वहां मौजूद हैं। जिस सरकार के शासन में घटना हुई, उसको बधाई और तोहफा दे रहे हैं उपमुख्यमंत्री। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव बिहारियों के प्रति नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। तमिलनाडु में जो घटनाएं हो रही है, वह राज्य सरकार द्वारा संपोषित लोगों द्वारा हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed