विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Crime against women in CM Nitish kumar Bihar dowry killing in liquor ban in bihar

Bihar : तीन साल की बहन ने जगाया तो सात साल के भाई ने वह देखा, जो जीवनभर नहीं भूल सकेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Wed, 07 Jun 2023 10:38 AM IST
सार

Bihar News : लोग सड़क पर आंखों देखे हादसे को नहीं भूल पाते हैं, लेकिन सात साल के इस बच्चे ने तो अपने पिता की ऐसी करतूत देख ली जो वह इस जन्म नहीं भूल पाएगा। पूरा कृत्य तीन साल की बहन ने भी देखा, लेकिन वह शायद भूल जाए।

Bihar News : Crime against women in CM Nitish kumar Bihar dowry killing in liquor ban in bihar
Indore Crime News - फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार
Follow Us

तीन साल की बच्ची सारा कुकृत्य देख रही थी, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा। हां, उसे अंदाजा लग रहा था कि कुछ गलत तो हो ही रहा है। सो, उसने बड़े भाई को झकझो़र कर जगाया। सात साल के भाई ने जो देखा-समझा, उससे उसके जीवन का आनंद सदा के लिए जैसे खत्म हो गया। लोग सड़क पर आंखों देखे हादसे को नहीं भूल पाते हैं, लेकिन सात साल के इस बच्चे ने तो अपने पिता की ऐसी करतूत देख ली जो वह इस जन्म नहीं भूल पाएगा। उसके सामने मां का गला कटा पड़ा था। पिता और दादी हत्याकांड को अंजाम देकर भागने की कोशिश में थे। दो और युवक साथ थे। 



जब तक पड़ोसी जुटे, तबतक सारे फरार
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत तुरकाही गांव में मंगलवार की रात पति के सहयोग से ससुराल वालों ने विवाहिता हीरा देवी की गला काट कर हत्या कर दी। जिस वक्त इस जघन्य घटना को अंजाम दिया जा रहा था, महिला का 7 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी जाग गई थी। बच्चों ने रोते हुए पड़ोसियों को बताया, तब तक सारे आरोपी फरार हो गए। पड़ोसियों ने ही महिला के मायके वालों को मर्डर की सूचना दी। 

Bihar News : Crime against women in CM Nitish kumar Bihar dowry killing in liquor ban in bihar
मधेपुरा में महिला की हत्या के बाद घर पर जुटे मायके वाले। - फोटो : अमर उजाला
सात साल के बेटे ने बताई सारी कहानी
हीरा के 7 वर्षीय बेटे ने बताया कि "तीन साल की बहन ने जगाया। जब वह जागा तो देखा कि मां का गला काट कर गिरा दिया गया है। दादी रूकिया देवी, पिता उमाशंकर यादव के अलावा सूरज यादव, रौशन यादव भागने की तैयारी में हैं। हम दोनों मां की तरफ देखने लगे तो वह चारों भाग गए।" बच्चे ने ही बताया कि दादी से रात में मां का झगड़ा हुआ था। 

मृत महिला की मां ने बताई वजह
हीरा देवी की मां राजिया देवी ने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल में बराबर मारपीट की जाती थी। शादी के दो-तीन साल के बाद से वह मायके में ही रह रही थी। करीब तीन महीना पहले ससुराल आई थी। कुछ दिन पहले रौशन यादव ने उसके साथ मारपीट की थी। आज सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और सभी फरार हो गए। हीरा की सास रूकिया अपने बेटे की दूसरी शादी करवाना चाहती थी। उमाशंकर भी यही चाहता था। इसलिए किसी न किसी बात पर उमाशंकर अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था। 

Bihar News : Crime against women in CM Nitish kumar Bihar dowry killing in liquor ban in bihar
हत्यारोपी पति घर में जुटते थे नशेड़ी, यहीं नशा कर महिला की होती थी पिटाई। मौत के बाद जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों में भी बताई आंखों देखी हकीकत
हीरा को मारपीट से बचाने को लेकर कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी की गई, लेकिन उमाशंकर पंचों की बात भी नहीं मानता था। ग्रामीणों ने बताया कि उमाशंकर को नशे की लत थी और उसके दरवाजे पर अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लड़के साथ बैठकर नशा किया करते थे। नशे में मारपीट के कारण ही हीरा ज्यादातर समय मायके में रहती थी। सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें