लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Aurangabad: newly married woman was strangled to death for gold chain; three under arrest

औरंगाबाद: सोने की चेन नहीं मिली तो नवविवाहिता को गला दबाकर मार डाला; सास-ससुर और पति गिरफ्त में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Sun, 04 Dec 2022 05:29 PM IST
सार

औरंगाबाद के सीमा गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गांव के पवन कुमार की आंगन में उसकी 22 वर्षीय पत्नी रीना देवी की लाश बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

औरंगाबाद में सोने की चेन के लिए मारी गई नवविवाहिता।।
औरंगाबाद में सोने की चेन के लिए मारी गई नवविवाहिता।। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरंगाबाद में रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत अंतर्गत सीमा गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गांव के पवन कुमार की आंगन में उसकी 22 वर्षीय पत्नी रीना देवी की लाश बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। रफीगंज थाने की पुलिस नवविवाहिता के सास, ससुर और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका का मायका गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के सोलरा पंचायत अंतर्गत प्राणपुर गांव में है।

मारपीट, समझौता सब हुआ, अंत में हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल 2022 को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी कर शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सोने की चेन के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। कई बार मारपीट भी हुई। इसके बाद अगस्त माह में ससुराल वालों ने मारपीट कर मायके भेज दिया। इसी बीच समझौता हुआ, लेकिन बात नही बनी। दोबारा समझौता हुआ तो वह ससुराल आई। कुछ दिन ठीक ठाक रहा और अब ससुर अर्जुन प्रसाद, सास मुनाका देवी एवं पति ने लाठी-डंडे से पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को घर के आंगन में फेंक दिया। ग्रामीणों ने यह देखा तो मायके वालों को खबर दी गई। मायके वाले आननफानन में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने रीना के ससुर, पति और सास को हिरासत में ले लिया।



आरोपियों ने अब तक कुछ नहीं बताया
रफीगंज पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा और फिर मायके वालों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक आरोपियों ने यह नहीं बताया है कि हत्या कब और कैसे की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;