उत्तर भारत में सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। सुबह और शाम में कार चलाते समय अक्सर शीशों पर भाप जम जाती है। जिससे कार चलाने में काफी परेशानी भी होती है। अगर आप भी कार चलाते समय इस समस्या से परेशान होते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। इस खबर में हम आपको शीशों पर भाप जमने के कारण, उससे होने वाले खतरे और उपाय की जानकारी दे रहे हैं।
सर्दियों में होती है परेशानी
सर्दियों के मौसम में और बारिश के समय जब तापमान में गिरावट आती है तो अक्सर कार के अंदर शीशों पर भाप जम जाती है। ऐसा कई बार कार चलाने के समय होता है। जिससे वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है। शीशों पर भाप जमने का सबसे प्रमुख कारण कार के अंदर और बाहर के तापमान में होने वाला फर्क है।
यह भी पढ़ें -
Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
क्यों जमती है भाप
दरअसल, कार में लगा कांच ठंडा होता है। वहीं बाहर का तापमान भी कम होता है। लेकिन जब कार में यात्री बैठते हैं तो केबिन के अंदर का तापमान ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कार के अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ जाता है। जिसके कारण शीशों पर भाप जम जाती है।
यह भी पढ़ें -
High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
क्या होता है खतरा
सर्दियों के समय कार में सफर की शुरूआत करते समय तो शीशों को साफ किया जा सकता है। लेकिन कार चलाने के समय अगर भाप बन जाती है तो इसे साफ ना करने पर विजिबिलिटी खत्म हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी कार के आस-पास कोई वाहन आ जाता है तो हादसा होने का खतरा भी होता है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: अगर आप भी कम चलाते हैं कार, तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें इनसे बचने का तरीका
क्या है उपाय
सर्दियों में कार के अंदर सफर करने के दौरान ऑक्सीजन लेने और कॉर्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते समय हम नमी को भी छोड़ते हैं। जिससे यह समस्या होती है। इससे बचने के कुछ उपाय हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर हम कार के शीशों पर जमने वाली भाप को आसानी से हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Car Headlight: कार में कितनी तरह की होती हैं हेडलाइट्स, जानें कौन सी लाइट से मिलती है सबसे ज्यादा रोशनी