पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जापान की ऑटो निर्माता कंपनी Toyota और भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी छोटे डीजल इंजन वाले वाहने को बंद करने जा रही हैं। कंपनियों ने यह फैसला बीएस-6 उत्सर्जन मानक इंजन वाली कारें लॉन्च करने के बाद लिया है।
हालांकि Toyota कंपनी अधिक इस्तेमाल में आने वाली Innova और Fortuner की बिक्री को जारी रखेगी। कंपनी 1.3 लीटर डीजल इंजन वाली Etios, Etios Cross, Liva और Corolla Altis को बंद करने जा रही है।
Maruti Suzuki आने वाले दिनों में बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कई कारें बाजार में उतारने वाली है। साथ ही कंपनी Vitara Brezza के डीजल इंजन का उत्पादन जनवरी महीने से बढ़ाने की तैयारी में है।
कंपनी का कहना कि डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री 85 फीसदी तक है। Toyota Kirloskar मोटर्स ने जनवरी और सितंबर महीने में 99,979 कारें बेची हैं, जिनमें 60 फीसदी बिक्री Innova और Fortuner की हुई है। इसलिए कंपनी Innova और Fortuner को बेचना जारी रखेगी।
कंपनी का कहना है कि 2014 में डीजल के दामों में संशोधन के बाद से डीजल कारों की बिक्री में कमी आई है। बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली डीजल कार आने से इनके दामों में 15 से 20 फीसदी का इजाफा देखा गया है।
जापान की ऑटो निर्माता कंपनी Toyota और भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी छोटे डीजल इंजन वाले वाहने को बंद करने जा रही हैं। कंपनियों ने यह फैसला बीएस-6 उत्सर्जन मानक इंजन वाली कारें लॉन्च करने के बाद लिया है।
ये कारें होंगी बंद
हालांकि Toyota कंपनी अधिक इस्तेमाल में आने वाली Innova और Fortuner की बिक्री को जारी रखेगी। कंपनी 1.3 लीटर डीजल इंजन वाली Etios, Etios Cross, Liva और Corolla Altis को बंद करने जा रही है।
Vitara Brezza की उत्पादन बढ़ागी मारुति सुजुकी
Maruti Suzuki आने वाले दिनों में बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कई कारें बाजार में उतारने वाली है। साथ ही कंपनी Vitara Brezza के डीजल इंजन का उत्पादन जनवरी महीने से बढ़ाने की तैयारी में है।
Innova और Fortuner को बेचना जारी रखेगी Toyota
कंपनी का कहना कि डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री 85 फीसदी तक है। Toyota Kirloskar मोटर्स ने जनवरी और सितंबर महीने में 99,979 कारें बेची हैं, जिनमें 60 फीसदी बिक्री Innova और Fortuner की हुई है। इसलिए कंपनी Innova और Fortuner को बेचना जारी रखेगी।
बीएस-6 आने के बाद डीजल कारों की कीमत में इजाफा
कंपनी का कहना है कि 2014 में डीजल के दामों में संशोधन के बाद से डीजल कारों की बिक्री में कमी आई है। बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली डीजल कार आने से इनके दामों में 15 से 20 फीसदी का इजाफा देखा गया है।