देश के बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल Renault Duster में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। रेनो ने डस्टर के डीजल वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन लॉन्च किया है। साथ ही रेनो ने डस्टर के एक वैरियंट को भी खत्म किया है। डस्टर अब केवल तीन वैरियंट में ही मिलेगी। डस्टर का मुकाबला Hyundai Creta and Maruti S-Cross से है।
रेनो ने कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के वैरियंट लाइनअप में फेरबदल किया है। अब डस्टर के पेट्रोल वर्जन में केवल तीन ही वैरियंट RxE, RxS और RxZ मिलेंगे, वहीं डीजल में 6 वैरियंट रहेंगे। डस्टर ने पेट्रोल वर्जन में RxL वैरियंट को खत्म कर दिया है। माना जा रहा है कि रेनो ने यह फेरबदल अगले साल अप्रैल 2020 में लागू होने वाली नए बीएस-6 मानकों के चलते उठाया है और रेनो उससे पहले ही डस्टर का वर्तमान स्टॉक खत्म करना चाहती है।
वहीं रेनो डस्टर के डीजल वैरियंट पर 65 हजार रुपए तक के ऑफर पेश कर रही है। जिसमें सभी वैरियंट्स पर पहले साल में 1 रुपए इंश्योरेंस और 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं पेट्रोल वैरियंट्स पर केवल 20 हजार रुपए के ऑफर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार रुपए का कारपोरेट बोनस भी मिलेगा। रेनो के मुताबिक ये डिस्काउंट केवल 2019 के सभी वैरियंट्स पर मिलेंगे।
डस्टर में 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5600 आरपीएम पर 106 पीएस की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 142 एनएम का टॉर्क देता है। डस्टर के पेट्रोल वैरियंट में 5 स्पीडड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं इसके डीजल वैरियंट में 1461 सीसी की 4 सिलेंडर इंजन आता है, जो 85 और 110 पीएस की पॉवर देता है। वहीं पहले यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था, जो अब 6 स्पीड मैनुअल और एमएनटी यूनिट के साथ मिलेगा। साथ ही, डस्टर के टॉप RxZ डीजल वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा।
वहीं डस्टर के सबसे शुरुआती वैरियंट RxE में एयरबैग्स का फीचर नहीं मिलता है। दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो सभी वैरियंट्स में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रैक अस्सिटेंट, इंजन इमोबिलाइजर, रैपिड डिक्लेरेशन वॉर्निंग, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं टॉप वैरियंट्स में सेंसर्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
वहीं टॉप वैरियंट्स में दूसरे जरूरी फीचर्स की बात करें, तो क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स, इको ड्राइव मोड, 17.64 इंच इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन एंड ऑडियो सिस्टम, गियरशिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट रीडिंग लैंप्स, वन-टच टर्न इंडीकेटर्स और इलुमिनेटेड स्विचेज के साथ पॉवर विंडो का फीचर मिलेगा।
डस्टर पेट्रोल Petrol की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि टॉप डीजल की कीमत 110पीएस RXZ AWD वैरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपए है। टस्टर की टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस से है।
देश के बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल Renault Duster में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। रेनो ने डस्टर के डीजल वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन लॉन्च किया है। साथ ही रेनो ने डस्टर के एक वैरियंट को भी खत्म किया है। डस्टर अब केवल तीन वैरियंट में ही मिलेगी। डस्टर का मुकाबला Hyundai Creta and Maruti S-Cross से है।
पेट्रोल वर्जन में RxL वैरियंट को खत्म
रेनो ने कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के वैरियंट लाइनअप में फेरबदल किया है। अब डस्टर के पेट्रोल वर्जन में केवल तीन ही वैरियंट RxE, RxS और RxZ मिलेंगे, वहीं डीजल में 6 वैरियंट रहेंगे। डस्टर ने पेट्रोल वर्जन में RxL वैरियंट को खत्म कर दिया है। माना जा रहा है कि रेनो ने यह फेरबदल अगले साल अप्रैल 2020 में लागू होने वाली नए बीएस-6 मानकों के चलते उठाया है और रेनो उससे पहले ही डस्टर का वर्तमान स्टॉक खत्म करना चाहती है।
65 हजार रुपए तक के ऑफर
Duster adventure
वहीं रेनो डस्टर के डीजल वैरियंट पर 65 हजार रुपए तक के ऑफर पेश कर रही है। जिसमें सभी वैरियंट्स पर पहले साल में 1 रुपए इंश्योरेंस और 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं पेट्रोल वैरियंट्स पर केवल 20 हजार रुपए के ऑफर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार रुपए का कारपोरेट बोनस भी मिलेगा। रेनो के मुताबिक ये डिस्काउंट केवल 2019 के सभी वैरियंट्स पर मिलेंगे।
टॉप RxZ डीजल वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव
डस्टर में 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5600 आरपीएम पर 106 पीएस की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 142 एनएम का टॉर्क देता है। डस्टर के पेट्रोल वैरियंट में 5 स्पीडड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं इसके डीजल वैरियंट में 1461 सीसी की 4 सिलेंडर इंजन आता है, जो 85 और 110 पीएस की पॉवर देता है। वहीं पहले यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था, जो अब 6 स्पीड मैनुअल और एमएनटी यूनिट के साथ मिलेगा। साथ ही, डस्टर के टॉप RxZ डीजल वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलेगा।
शुरुआती वैरियंट RxE में एयरबैग्स का फीचर नहीं
Renault Duster Discount
वहीं डस्टर के सबसे शुरुआती वैरियंट RxE में एयरबैग्स का फीचर नहीं मिलता है। दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो सभी वैरियंट्स में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रैक अस्सिटेंट, इंजन इमोबिलाइजर, रैपिड डिक्लेरेशन वॉर्निंग, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं टॉप वैरियंट्स में सेंसर्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
17.64 इंच इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन एंड ऑडियो सिस्टम
वहीं टॉप वैरियंट्स में दूसरे जरूरी फीचर्स की बात करें, तो क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स, इको ड्राइव मोड, 17.64 इंच इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन एंड ऑडियो सिस्टम, गियरशिफ्ट इंडीकेटर, फ्रंट रीडिंग लैंप्स, वन-टच टर्न इंडीकेटर्स और इलुमिनेटेड स्विचेज के साथ पॉवर विंडो का फीचर मिलेगा।
डस्टर पेट्रोल Petrol की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू
रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट
- फोटो : Cardekho
डस्टर पेट्रोल Petrol की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि टॉप डीजल की कीमत 110पीएस RXZ AWD वैरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपए है। टस्टर की टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस से है।