Hindi News
›
World
›
Video of Mental Hospital Shows Us cops, Amer10 Police Officers Restraining Young Black Man Who Died in America
{"_id":"641a6633f86ee3ea2e097d56","slug":"video-shows-us-cops-restraining-black-man-who-died-at-mental-hospital-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका में अश्वेत की मौत का मामला: मानसिक अस्पताल का VIDEO आया, युवक को काबू करते नजर आए 10 पुलिस अधिकारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका में अश्वेत की मौत का मामला: मानसिक अस्पताल का VIDEO आया, युवक को काबू करते नजर आए 10 पुलिस अधिकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:47 AM IST
वीडियो छह मार्च का बताया जा रहा है। इसे वॉशिंगटन पोस्ट ने जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन पोस्ट ने अस्पताल के 27 मिनट के सीसीटीवी फुटेज को निकालकर एक संपादित वीडियो तैयार किया है।
अमेरिका में पुलिस हिरासत में युवक की मौत
- फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिका में 28 साल के अश्वेत इर्वो ओटीनी की मौत के मामले में एक नया वीडियो आया है। इसमें दिख रहा है कि इर्वो को मानसिक अस्पताल में करीब 10 पुलिसकर्मी और अस्पताल के सुरक्षा गार्ड काबू करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिसकर्मियों पर इर्वो के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
वीडियो छह मार्च का बताया जा रहा है। इसे वॉशिंगटन पोस्ट ने जारी किया। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन पोस्ट ने अस्पताल के 27 मिनट के सीसीटीवी फुटेज को निकालकर एक संपादित वीडियो तैयार किया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी इर्वो को हेनरिको काउंटी जेल से पास के पीटर्सबर्ग सेंट्रल स्टेट अस्पताल ले आई। तब इर्वो के हाथ और पैर को बांध रखा गया था। बिना शर्ट और जूते के उसे अस्पताल लाया गया था।
इसके बाद वे उसे फर्श पर रखते हैं और फिर उसे चारों तरफ से पकड़ लेते हैं। सीसीटीवी से पुलिसकर्मियों का उद्देश्य स्पष्ट नहीं होता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक अधिकारी उसकी गर्दन पर अपना पैर रखा हुआ है। बाकी भी उसे चारों तरफ से पकड़े हुए हैं।
इसके बाद इर्वो लंगड़ाकर चलता है और कुछ समय बाद ही इर्वो की मौत हो जाती है। इस मामले में सात पुलिस अधिकारियों और तीन अस्पताल कर्मियों, जिनमें से अधिकांश अफ्रीकी अमेरिकी थे, उनपर थर्ड डिग्री का प्रयोग करके हत्या का आरोप लगाया गया है।
El estado de Virginia difundió el video de la muerte de un hombre esposado con policías encima en un hospital psiquiátrico, las imágenes muestran a los oficiales amontonándose sobre Irvo Otieno, siete agentes y tres trabajadores del centro de salud fueron acusados de asesinato. pic.twitter.com/gCDJryrmiM
मानसिक रोग सामने आने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इर्वो ओटीनी की मौत से तीन दिन पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। तीन दिनों तक स्थानीय जेल में रखने के बाद उसे केंद्रीय राज्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। डिनविडी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एन कैबेल बास्केरविल ने एक बयान में कहा, 'प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, 'शारीरिक रूप से संयमित' रहने के दौरान दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।'
पिछले हफ्ते उनकी मां कैरोलिन ओउको ने कहा कि वह मानसिक बीमारी से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे के साथ कुत्ते जैसा व्यवहार किया गया, कुत्ते से भी बदतर। मैंने इसे अपनी आंखों से देखा... उन्होंने मेरे बच्चे का गला दबाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।