वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: संदीप भट्ट
Updated Thu, 26 Sep 2019 07:00 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को आगाह करते हुए इस बात का एलान किया है कि बीजिंग द्वारा व्यापार व्यवस्था में गड़बड़ी किए जाने का समय खत्म हो गया है। साथ ही ट्रंप ने हांगकांग के जनजीवन के लोकतांत्रिक तरीकों की रक्षा करने की भी बात कही है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, वर्षों तक व्यापार व्यवस्था में इन गड़बड़ियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विकता के कारण विश्व ने अपने ही राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज किया। ट्रंप ने कहा कि जहां तक अमेरिका का संबंध है, वो दिन अब खत्म हो गए हैं।
हांगकांग संकट पर बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन जिस तरीके से इससे निपट रहा है इस पर उनका प्रशासन उस पर सावधानी से नजर रख रखा है। ट्रंप ने कहा कि विश्व यह उम्मीद करता है कि चीन सरकार अपनी बाध्यकारी संधि का सम्मान करेंगी और हांगकांग की आजादी और कानूनी व्यवस्था तथा जीवनशैली के लोकतांत्रिक तरीकों से रक्षा करेगी।
चीन ने हांगकांग और व्यापार पर ट्रंप की टिप्पणी को किया खारिज
चीन ने डोनाल्ड ट्रंप पर बुधवार को हांगकांग और चीनी व्यापार प्रतिबद्धताओं पर की गई टिप्पणी को झूठा बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अपने एक भाषण के दौरान आलोचना करते हुए कहा, ‘ट्रंप की ओर से की गई टिप्पणियां असत्य हैं। हांगकांग आंदोलन का मकसद केवल लोकतंत्र की रक्षा करना और कानूनी ढांचे को बचाना है। चीन की ओर यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में चीन पर दबाव बढ़ा दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को आगाह करते हुए इस बात का एलान किया है कि बीजिंग द्वारा व्यापार व्यवस्था में गड़बड़ी किए जाने का समय खत्म हो गया है। साथ ही ट्रंप ने हांगकांग के जनजीवन के लोकतांत्रिक तरीकों की रक्षा करने की भी बात कही है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, वर्षों तक व्यापार व्यवस्था में इन गड़बड़ियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विकता के कारण विश्व ने अपने ही राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज किया। ट्रंप ने कहा कि जहां तक अमेरिका का संबंध है, वो दिन अब खत्म हो गए हैं।
हांगकांग संकट पर बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन जिस तरीके से इससे निपट रहा है इस पर उनका प्रशासन उस पर सावधानी से नजर रख रखा है। ट्रंप ने कहा कि विश्व यह उम्मीद करता है कि चीन सरकार अपनी बाध्यकारी संधि का सम्मान करेंगी और हांगकांग की आजादी और कानूनी व्यवस्था तथा जीवनशैली के लोकतांत्रिक तरीकों से रक्षा करेगी।
चीन ने हांगकांग और व्यापार पर ट्रंप की टिप्पणी को किया खारिज
चीन ने डोनाल्ड ट्रंप पर बुधवार को हांगकांग और चीनी व्यापार प्रतिबद्धताओं पर की गई टिप्पणी को झूठा बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अपने एक भाषण के दौरान आलोचना करते हुए कहा, ‘ट्रंप की ओर से की गई टिप्पणियां असत्य हैं। हांगकांग आंदोलन का मकसद केवल लोकतंत्र की रक्षा करना और कानूनी ढांचे को बचाना है। चीन की ओर यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में चीन पर दबाव बढ़ा दिया है।