वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Wed, 23 Sep 2020 05:22 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन के चुनाव अभियान समर्थक मानते हैं कि अमेरिका में हिंदू अमेरिकियों के वोट पार्टी की चुनावी सफलता का सबसे अहम होंगे। इसी आधार पर अभियान ने उनका समर्थन मांगते हुए कहा कि बिडेन प्रशासन रचनात्मक और सकारात्मक काम करते हुए भारत के साथ विश्वास और बातचीत आधारित रिश्ते कायम करेगा।
बिडेन के चुनाव अभियान में इस बात पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है कि हिंदू अमेरिकी उनकी पार्टी की खास पहचान हैं। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की पूर्व सहायक मंत्री निशा बिस्वाल ने कहा कि यदि बिडेन की जीत हुई तो उनके प्रशासन में भारत से साथ सम्मान की भावना से वार्ता की जाएगी।
वे ओबामा-बिडेन प्रशासन के दौरान उच्च रैंकिंग अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल कांफ्रेंस में बोल रही थीं। इस दौरान पूर्व वाणिज्य सहायक मंत्री अरुण कुमार और नवाचार व उद्यमिता के पूर्व निदेशक निशित आचार्य भी शामिल थे।
पैनल में शामिल कैलिफोर्निया स्थित फेमॉन्ट के पूर्व मेयर अनु नटराजन ने चुनाव परिणामों पर हिंदू अमेरिकी समुदाय के प्रभाव पर चर्चा की। इस दौरान कैरेबियाई हिंदू नेता किलावन-नारायण और बिडेन के लिए हिंदू अमेरिकियों के सह अध्यक्ष डॉ. मुरली बालाजी ने भी संबोधित किया।
14 भारतीय भाषाओं मे डिजिटल विज्ञापन
डेमोक्रेटिक पार्टी ने दक्षिण एशियाई लोगों को 3 नवंबर के चुनाव में अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को समर्थन देने के लिए 14 भारतीय भाषाओं में डिजिटल ग्राफिक्स के विज्ञापन जारी किए हैं।
साथ ही एशियाई अमेरिकी प्रशांत आइलैंडर लीडरशिप काउंसिल और बिडेन अभियान की राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय जैन भूटोरिया ने बिडेन और हैरिस के पक्ष में मतदान की अपील की।
बिडेन की जीत को चीन की जीत समझें : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक नेता के रूप में पिछले पांच दशक के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है और यदि वह चुनाव जीत जाते हैं, तो यह चीन की जीत होगी।
ट्रंप ने ओहायो के डेटन में एक रैली के दौरान कहा, आप जानते हैं कि बिडेन ने पिछले 47 साल में आपकी नौकरियां चीन और विदेशों में भेजीं। मैं चार साल में इन्हें वापस लेकर आया हूं। ट्रंप ने कोरोना के बावजूद पिछले दो सप्ताह में चुनावी रैलियां की हैं, जिनमें हजारों लोगों ने बिना मास्क और सामाजिक दूरी के हिस्सा लिया। ट्रंप ने इन रैलियों को मूर्खता के खिलाफ प्रदर्शन करार दिया है।
ट्रंप घबरा गए हैं, अमेरिका ने कीमत चुकाई : बिडेन
डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन ने कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रहने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को फटकार लगाते हुए कहा कि हमें एक प्रभावी नेतृत्व की जरूरत थी, लेकिन ट्रंप घबरा गए और अमेरिका को दुनिया में इसकी सबसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। विस्कॉन्सिन की एक रैली में बिडेन ने कहा, यह चिंता की बात है कि हमने महामारी में बहुत लोगों को खोया है। यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।
डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन के चुनाव अभियान समर्थक मानते हैं कि अमेरिका में हिंदू अमेरिकियों के वोट पार्टी की चुनावी सफलता का सबसे अहम होंगे। इसी आधार पर अभियान ने उनका समर्थन मांगते हुए कहा कि बिडेन प्रशासन रचनात्मक और सकारात्मक काम करते हुए भारत के साथ विश्वास और बातचीत आधारित रिश्ते कायम करेगा।
बिडेन के चुनाव अभियान में इस बात पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है कि हिंदू अमेरिकी उनकी पार्टी की खास पहचान हैं। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की पूर्व सहायक मंत्री निशा बिस्वाल ने कहा कि यदि बिडेन की जीत हुई तो उनके प्रशासन में भारत से साथ सम्मान की भावना से वार्ता की जाएगी।
वे ओबामा-बिडेन प्रशासन के दौरान उच्च रैंकिंग अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल कांफ्रेंस में बोल रही थीं। इस दौरान पूर्व वाणिज्य सहायक मंत्री अरुण कुमार और नवाचार व उद्यमिता के पूर्व निदेशक निशित आचार्य भी शामिल थे।
पैनल में शामिल कैलिफोर्निया स्थित फेमॉन्ट के पूर्व मेयर अनु नटराजन ने चुनाव परिणामों पर हिंदू अमेरिकी समुदाय के प्रभाव पर चर्चा की। इस दौरान कैरेबियाई हिंदू नेता किलावन-नारायण और बिडेन के लिए हिंदू अमेरिकियों के सह अध्यक्ष डॉ. मुरली बालाजी ने भी संबोधित किया।
14 भारतीय भाषाओं मे डिजिटल विज्ञापन
डेमोक्रेटिक पार्टी ने दक्षिण एशियाई लोगों को 3 नवंबर के चुनाव में अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को समर्थन देने के लिए 14 भारतीय भाषाओं में डिजिटल ग्राफिक्स के विज्ञापन जारी किए हैं।
साथ ही एशियाई अमेरिकी प्रशांत आइलैंडर लीडरशिप काउंसिल और बिडेन अभियान की राष्ट्रीय वित्त समिति के सदस्य अजय जैन भूटोरिया ने बिडेन और हैरिस के पक्ष में मतदान की अपील की।
बिडेन की जीत को चीन की जीत समझें : ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक नेता के रूप में पिछले पांच दशक के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है और यदि वह चुनाव जीत जाते हैं, तो यह चीन की जीत होगी।
ट्रंप ने ओहायो के डेटन में एक रैली के दौरान कहा, आप जानते हैं कि बिडेन ने पिछले 47 साल में आपकी नौकरियां चीन और विदेशों में भेजीं। मैं चार साल में इन्हें वापस लेकर आया हूं। ट्रंप ने कोरोना के बावजूद पिछले दो सप्ताह में चुनावी रैलियां की हैं, जिनमें हजारों लोगों ने बिना मास्क और सामाजिक दूरी के हिस्सा लिया। ट्रंप ने इन रैलियों को मूर्खता के खिलाफ प्रदर्शन करार दिया है।
ट्रंप घबरा गए हैं, अमेरिका ने कीमत चुकाई : बिडेन
डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन ने कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रहने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को फटकार लगाते हुए कहा कि हमें एक प्रभावी नेतृत्व की जरूरत थी, लेकिन ट्रंप घबरा गए और अमेरिका को दुनिया में इसकी सबसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। विस्कॉन्सिन की एक रैली में बिडेन ने कहा, यह चिंता की बात है कि हमने महामारी में बहुत लोगों को खोया है। यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।