वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 26 Sep 2020 06:57 AM IST
अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को एपल और गूगल स्टोर से वीचैट की डाउनलोडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। न्याय विभाग ने कहा कि चीनी सोशल मीडिया एप वीचैट देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। पिछले सप्ताह अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने वीचैट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था, लेकिन कैलिफॉर्निया की एक अदालत ने प्रतिबंध को यह कहते हुए वापस ले लिया कि तत्काल ऐसा करने से यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। न्याय विभाग ने अदालत से मांग की है कि प्रतिबंधों को तत्काल अनुमति दी जाए क्योंकि वीचैट चीनी सरकार को अमेरिकी लोगों का डाटा एकत्रित करने की अनुमति देता है।
अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को एपल और गूगल स्टोर से वीचैट की डाउनलोडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। न्याय विभाग ने कहा कि चीनी सोशल मीडिया एप वीचैट देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। पिछले सप्ताह अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने वीचैट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था, लेकिन कैलिफॉर्निया की एक अदालत ने प्रतिबंध को यह कहते हुए वापस ले लिया कि तत्काल ऐसा करने से यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। न्याय विभाग ने अदालत से मांग की है कि प्रतिबंधों को तत्काल अनुमति दी जाए क्योंकि वीचैट चीनी सरकार को अमेरिकी लोगों का डाटा एकत्रित करने की अनुमति देता है।