विस्तार
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस चेक पोस्ट पर आतंकियों ने बम से हमला कर दिया, इसमें दो पाकिस्तान सैनिक शहीद हो गए। शुक्रवार को पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बलूचिस्तान के केच जिले में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच चल रही थी, इसी दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और एक बम फेंकर फरार हो गए, जिसमें दो सैनिक मारे गए। बलूचिस्तान प्रांत में एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान सरकार के साथ अच्छे संबंध नहीं होने से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने देश में हमलों का सिलसिला तेज कर रखा है। आने वाले दिनों में इससे पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने का अंदेशा है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने ये चेतावनी दी है। बुधवार को पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले में एक बम हमले में दो सैनिक घायल हो गए, जबकि एक सैनिक का वाहन नष्ट हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के लिए टीटीपी को दोषी ठहराया है। इस महीने की दस तारीख को पाकिस्तान सरकार से चल रही बातचीत टूटने के बाद ये टीटीपी का 21वां हमला था।
टीटीपी के हमले से 73 से ज्यादा लोग मारे गए
बातचीत जारी रहने की वजह से नौ नवंबर से 10 दिसंबर तक हमलों की संख्या कम रही। जबकि उसके पहले अफगानिस्तान पर अफगान तालिबान के कब्जे के समय से टीटीपी ने पाकिस्तान में हमले तेज कर रखे थे। इस साल जुलाई से सितंबर के बीच उसने पाकिस्तान में 44 हमले किए, जिनमें 73 लोग मारे गए थे।