Hindi News
›
World
›
Ready for war with India if attacked Pakistan new Army chief Asim Munir news in hindi
{"_id":"638b9da732a20d17c672d74f","slug":"ready-for-war-with-india-if-attacked-pakistan-new-army-chief-asim-munir-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर की गीदड़भभकी, हमला हुआ तो भारत से जंग को तैयार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर की गीदड़भभकी, हमला हुआ तो भारत से जंग को तैयार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sun, 04 Dec 2022 01:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया है। पाकिस्तान में सेना सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी शक्ति का इस्तेमाल करती है।
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ आसीम मुनीर
- फोटो : Social Media
पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख भी पुराने जनरल के नक्शेकदम पर चलते हुए भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए धमकी दी। शनिवार को अपने पहले एलओसी दौर पर जनरल आसिम मुनीर ने गीदड़भभकी दी कि अगर उन पर हमला हुआ तो भारत के साथ जंग के लिए तैयार हैं। मुनीर ने कहा, हाल ही में गिलगिट बालिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व की ओर से गैर- जिम्मेदाराना बयान आया है।
जनरल मुनीर ने धमकी देते हुए कहा, पाकिस्तान की सशस्त्र सेना एक-एक इंच अपनी जमीन की रक्षा करेगी। अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो लड़ने के लिए तैयार हैं। मुनीर ने एलओसी पर पाकिस्तान की सेना की तैयारियों का निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों संग बैठक की। जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया है, जो तीन साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए।
नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे कमर बाजवा
जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया, जो तख्तापलट की आशंका वाले देश में सेना प्रमुख के रूप में लगातार तीन साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। जहां सेना सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी शक्ति का इस्तेमाल करती है। सीमावर्ती इलाकों के अपने दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने एलओसी की ताजा स्थिति के बारे में सेना से जानकारी ली। इस दौरन उन्होंने सेना के उच्च मनोबल, पेशेवर क्षमता और युद्ध की तत्परता की सराहना करते हुए अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। सेना को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
पाकिस्तान जवाब देने को तैयार
उन्होंने जम्मू-कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के बारे में भारतीय अधिकारियों के कुछ हालिया बयानों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी प्रकार की गलती करता है तो पाकिस्तान जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इससे पहले नियंत्रण रेखा पर पहुंचने पर रावलपिंडी के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद इम्तियाज ने सेना प्रमुख की अगवानी की। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि पूरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था और रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।