Hindi News
›
World
›
pakistan Imran Khan says three shooters tried to kill him in Wazirabad
{"_id":"638274ed37256648d311d107","slug":"pakistan-imran-khan-says-three-shooters-tried-to-kill-him-in-wazirabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: इमरान खान बोले- तीन शूटरों ने की थी मुझे मारने की कोशिश, जल्द हो सकता है एक और हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: इमरान खान बोले- तीन शूटरों ने की थी मुझे मारने की कोशिश, जल्द हो सकता है एक और हमला
पीटीआई, इस्लामाबाद
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sun, 27 Nov 2022 02:01 AM IST
सार
रावलपिंडी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी हत्या के प्रयास में तीन शूटर शामिल थे। जिन दो हमलावरों की पहले से पहचान की गई थी, वह उनपर और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गोली चलाने वाले थे और दूसरे शूटर ने कंटेनर के मोर्चे पर गोलीबारी की।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान।
- फोटो : ANI
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोला। शनिवार को रावलपिंडी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी हत्या के प्रयास में तीन शूटर शामिल थे। जिन दो हमलावरों की पहले से पहचान की गई थी, वह उनपर और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गोली चलाने वाले थे और दूसरे शूटर ने कंटेनर के मोर्चे पर गोलीबारी की।
इमरान काआरोप फिर हाे सकता है हमला
डॉन अखबार ने बताया कि 70 वर्षीय खान ने दावा किया कि तीसरे शूटर ने रैली में एक व्यक्ति को मार डाला। जबकि वह भी उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फिर उनपर हमला हो सकता है।
अल्लाहवाला चौक के पास इमरान खान को मारी गई थी गोली
पंजाब के वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास इमरान खान को गोली मारी गई थी। इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। घटना के बाद भीड़ ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया था। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी हत्या की साजिश रचने के लिए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर को दोषी ठहराया। पंजाब पुलिस ने पूर्व पीएम इमरान खान पर हत्या के प्रयास के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन उसने हाई प्रोफाइल संदिग्धों' का उल्लेख नहीं किया था। जिसके बाद इमरान खान ने एफआईआर को खारिज करते हुए कहा था कि प्राथमिकी में प्रधानमंत्री शरीफ, गृह मंत्री सनाउल्लाह और आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल का नाम शामिल किए बिना यह केवल कचरे का टुकड़ा है।
पीटीआई सांसद गरिफ्तार
पाकिस्तान की सरकार ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र और धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल करने पर रविवार को इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक सांसद को गिरफ्तार किया। सैन्य नेतृत्व के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने आजम स्वाति को दो महीने के अंदर दूसरी बार हिरासत में लिया है। इसके पहले एफआईए ने उन्हें गत अक्तूबर में गिरफ्तार किया था।
जनरल मिर्जा ने सीजेसीएससी के रूप में कामकाज संभाला
पाकिस्तान की सेना के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने रविवार को ज्वाइंट स्टाफ मुख्यालय में एक समारोह में चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के रूप में कामकाज संभाला। सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के अनुसार जनरल मिर्जा के समारोह स्थल पहुंचने पर जवानों ने उन्हें सलामी दी। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर और मार्च-पास्ट का निरीक्षण भी किया। जनरल (सेवानिवृत्त) नदीम रजा ने एक दिन पहले ही इस पद से अवकाश प्राप्त किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।