Hindi News
›
World
›
Israels Amazing Automatic Rifle Arkas Ready, Will Eliminate Enemy Army And Terrorists
{"_id":"61c063183119d05a2a328377","slug":"israels-amazing-automatic-rifle-arkas-ready-will-eliminate-enemy-army-and-terrorists","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्राइल का कमाल: एआई आधारित स्वचालित राइफल 'अरकास' तैयार, दुश्मन और आतंकियों का खुद करेगी सफाया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इस्राइल का कमाल: एआई आधारित स्वचालित राइफल 'अरकास' तैयार, दुश्मन और आतंकियों का खुद करेगी सफाया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 20 Dec 2021 04:33 PM IST
'अरकास' राइफल दुश्मन की पहचान कर लेगी और निशाना लगाकर उसे ढेर कर देगी। इसीलिए कहा जा रहा है कि यह राइफल भविष्य में आतंक के खिलाफ युद्ध में महत्वपूर्ण हथियार बन सकती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : indian army website
Link Copied
विस्तार
Follow Us
आधुनिक हथियारों के निर्माण की दिशा में इस्राइल ने फिर कमाल किया है। अब इस्राइल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐसी स्वचालित राइफल बनाई है, जो शत्रु की पहचान कर उनका काम तमाम कर देगी। यह राइफल रणभूमि की तस्वीर बदल देगी। यह आतंकी हमलों के दौरान या युद्ध मैदान से भाग रहे शत्रुओं का भी सफाया कर देगी। इससे आतंक के खिलाफ जंग में बड़ी मदद मिलेगी।
इस्राइल की रक्षा उत्पाद बनाने वाली इलेक्ट्रानिक्स कंपनी इल्बिट ने इस राइफल को बनाया है। इस राइफल का नाम 'अरकास' (ARCAS) है। इस्राइल अब तक कई अत्याधुनिक शस्त्रास्त्र बना चुका है, लेकिन हाल ही में उसने एआई बेस्ड यह राइफल बनाई है। इसके जरिए उसने अब उसने राइफल को डिजिटल तरीके से संचालित स्वचालित मशीन का रूप दे दिया है।
'अरकास' राइफल दुश्मन की पहचान कर लेगी और निशाना लगाकर उसे ढेर कर देगी। इसीलिए कहा जा रहा है कि यह राइफल भविष्य में आतंक के खिलाफ युद्ध में महत्वपूर्ण हथियार बन सकती है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अरकास राइफल भविष्य में रणभूमि की तस्वीर बदल सकती है।
दुश्मन व दोस्त की इस तरह होगी पहचान
यह एआई आधारित है। इसमें अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह राइफल अपने दुश्मन और दोस्त की पहचान कर लेगी। इसका कैमरा रातदिन काम कर सकता है। सुरंग के अंदर भी यह कैमरा आसानी से काम कर सकता है। किसी बिल्डिंग के कोने से भी इसे संचालित किया जा सकता है।
इसके जरिए दुश्मन की गोलियों की चपेट में आए उसका खात्मा किया जा सकेगा। यह सिस्टम अपने सामने आने वाले किसी दुश्मन के शरीर को पहचान लेगा और तुरंत उसका सफाया कर देगा। विश्व के कई देशों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई है। इसका वजन मात्र 150 ग्राम है। इससे सैनिक इसे आसानी से कहीं भी लेकर मोर्चा संभाल सकते हैं।
इस तरह काम करेगा यह वेपन सिस्टम
ARCAS 'सैनिकों के स्मार्टफोन' की तरह काम करेगी।
यह सैनिकों द्वारा अपने लिए खींची गई तस्वीरों को देखने की सुविधा देता है।
यह हथियार की स्थिति और उसकी गोलियों के बारे में लाइव अपडेट देगा।
इसके द्वारा ली गई तस्वीरें जवान के हेलमेट में लगे कैमरे में दिखती रहती हैं।
इन्हें देखकर सैनिक के लिए रणभूमि में फैसले करना आसान होता है।
इस सिस्टम को अन्य राइफल में भी लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।