Hindi News
›
World
›
Imran admits defeat? : before floor test loose confidence, invites nation to join him on march 27
{"_id":"623c2f8152cf1611a31468bd","slug":"imran-admits-defeat-before-floor-test-loose-confidence-invites-nation-to-join-him-on-march-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"इमरान ने मानी हार?: नेशनल असेंबली में मतदान से पहले डिगा विश्वास, विपक्ष को बताया 'डकैत', मंत्री ने दिए चुनाव के संकेत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इमरान ने मानी हार?: नेशनल असेंबली में मतदान से पहले डिगा विश्वास, विपक्ष को बताया 'डकैत', मंत्री ने दिए चुनाव के संकेत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 24 Mar 2022 02:14 PM IST
पाक नेशनल असेंबली में इमरान खान
- फोटो : Agency (File Photo)
28 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के पहले पीएम इमरान खान का विश्वास डोलता नजर आ रहा है। तीन सहयोगी दलों व अपनी ही पार्टी पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ के कई सांसदों के बागी होने के बाद वह संकट में हैं। विपक्ष का कहना है कि उनके पास बहुमत नहीं है। पाक गृहमंत्री शेख रशीद ने तो चुनाव के संकेत दे दिए हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला। विपक्ष को डाकुओं का टोला बताया। उन्होंने विपक्ष पर हॉर्स ट्रेडिंग यानी सांसदों को खरीदने का भी आरोप लगाया। पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव के पूर्व पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में 27 मार्च को अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है। इमरान इस दिन रैली कर रहे हैं, इसमें अवाम से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है।
उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने नेशनल असेंबली में शक्ति परीक्षण से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं। इस बीच, विपक्ष का दावा है कि इमरान सरकार को पता है कि उसके पास बहुमत नहीं है, इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं। रशीद ने गुरुवार को कहा कि पकिस्तान में जल्द चुनाव हो सकते हैं। उनका यह भी दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में इमरान खान विपक्ष को पटखनी दे देंगे।
इमरान ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- विपक्ष का टोला खरीद रहा सांसद
पीएम इमरान खान ने जनता से अपील के लिए एक वीडियो जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, 'इस मुल्क में एक डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है। भ्रष्टाचार कर रहा है, देश के बाहर पैसा भेजा है। वह इकट्ठा हो गया है। यह टोला एकजुट होकर जनता के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है। उनके पैसे लगाए जा रहे हैं। खुलेआम खरीदा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।