लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   ‘Give date and venue’: Imran Khan's party on Shehbaz Sharif's talk offer

Pakistan: 'बातचीत के लिए तारीख और स्थान तय करे सरकार', इमरान पर शहबाज के आरोपों पर PTI ने दिया ये जवाब

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 18 Mar 2023 03:34 PM IST
सार

Pakistan: शहबाज शरीफ ने कहा था, 'देश को आगे ले जाने के लिए सभी राजनीतिक ताकतों को एक साथ बैठना होगा' उन्होंने कहा था कि इमरान खान की पार्टी को दो बार बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन पार्टी नहीं आई।'

‘Give date and venue’: Imran Khan's party on Shehbaz Sharif's talk offer
Imran Khan, Shahbaz sharif - फोटो : पीटीआई (फाइल)

विस्तार

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक के लिए 'तारीख और स्थान' तय करने को कहा है। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि सरकार हर रोज बयान दे रही है कि सभी पक्षों को एक साथ बैठकर और मुद्दों को हल करने की पहल करनी चाहिए लेकिन ऐसे वास्तविक बैठकों का आयोजन होना चाहिए।

फवाद बोले- सरकार को बयानों से आगे बढ़ना चाहिए, इमरान भी संवाद के पक्ष में
पीटीआई ने कहा, 'सरकार को बयानों से आगे बढ़ना चाहिए और राजनीतिक दलों की बैठक के लिए तारीख और स्थान तय करना चाहिए। इमरान खान पहले ही संवाद के पक्ष में हैं। यह टिप्पणी इमरान खान के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 'किसी से भी बात करने' और देश के लिए 'कोई भी बलिदान देने' के लिए तैयार हैं।

इमरान ने कहा था- लोकतंत्र की खातिर किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटूंगा
उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान के उत्थान, हित और लोकतंत्र की खातिर किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटूंगा। इस संबंध में मैं किसी से भी बात करने और इस दिशा में हर कदम उठाने के लिए तैयार हूं।" इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यह कहने के बाद एक ट्वीट किया था कि राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए सभी राजनीतिक ताकतों को बातचीत के लिए बैठना होगा।

पाकिस्तानी पीएम ने इमरान खान पर लगाए थे आरोप 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था, 'देश को आगे ले जाने के लिए सभी राजनीतिक ताकतों को एक साथ बैठना होगा' उन्होंने कहा था कि इमरान खान की पार्टी को दो बार बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन पार्टी नहीं आई।' उन्होंने कहा, 'हालांकि अन्य सभी नेता हमेशा बातचीत का सहारा लेते हैं, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का इस संबंध में सकारात्मक जवाब नहीं देने का इतिहास रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed