Hindi News
›
World
›
Foreign Funding Case Islamabad HC rejects PTIs petition against ECP verdict
{"_id":"63dbb886f6ac7665d63e0704","slug":"foreign-funding-case-islamabad-hc-rejects-ptis-petition-against-ecp-verdict-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"विदेशी फंडिंग मामला: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की ECP के फैसले के खिलाफ PTI की याचिका, जानें पूरा मामला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
विदेशी फंडिंग मामला: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की ECP के फैसले के खिलाफ PTI की याचिका, जानें पूरा मामला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 02 Feb 2023 06:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चुनाव आयोग ने अगस्त 2022 में पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया था कि पार्टी को प्रतिबंधित स्रोतों से फंडिंग मिली है। बाद में इस नोटिस को आईएचसी में चुनौती दी गई थी। आज इस मामले में मौखिक रूप से फैसला सुनाया गया।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसीपी) के फैसले के खिलाफ इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की याचिका को खारिज कर दिया। देश के मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है।
विदेशी फंडिंग मामले में आईएचसी की एक बड़ी पीठ ने सुनवाई की, जिसमें चीफ जस्टिस आमिर फारूक, जस्टिस मियांगुल हसन और जस्टिस बाबर सत्तार शामिल थे। पीठ ने बहस पूरी होने के बाद 11 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
चुनाव आयोग ने अगस्त 2022 में पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया था कि पार्टी को प्रतिबंधित स्रोतों से फंडिंग मिली है। बाद में इस नोटिस को आईएचसी में चुनौती दी गई थी। आज इस मामले में मौखिक रूप से फैसला सुनाया गया।
इससे पहले अपने सुरक्षित फैसले में ईसीपी बेंच ने कहा था कि पीटीआई के खिलाफ प्रतिबंधित धन की पुष्टि की गई थी। ईसीपी ने सर्वसम्मति से पाया कि पार्टी को अरबपति आरिफ नकवी और 34 अन्य विदेशी नागरिकों से नकदी मिली।अपने फैसले में ईसीपी ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीटीआई को अवैध धन के मुद्दे पर गलत घोषणा की। धन ने राजनीतिक दल अधिनियम के अनुच्छेद 6 का भी उल्लंघन किया।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि ईसीपी की जिम्मेदारी केवल वही करने की है जिसकी संविधान अनुमति देता है जो धन जब्त करने तक सीमित है। सुनवाई के दौरान ईसीपी ने दावा किया कि उसके पास अपना फैसला बदलने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन अदालत ने कहा था कि अगर पीटीआई अदालत में संतोषजनक सबूत पेश करती है - धन की वैधता साबित करती है - तो राशि जब्त नहीं की जाएगी।
पीटीआई के वकील ने सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि ईसीपी ने उसे विदेशी सहायता प्राप्त पार्टी घोषित किया था और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की घोषणा को गलत बताने से इनकार कर दिया था।
विज्ञापन
उन्होंने तर्क दिया कि राजनीतिक दलों की वित्तीय देखभाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा की जाती है। ईसीपी ने पीटीआई पर निशाना साधा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने पाया कि डोनेशन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात से लिया गया था। ईसीपी के फैसले में कहा गया है कि पीटीआई को 34 व्यक्तियों और कंपनियों सहित 351 व्यवसायों से धन प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।