नए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स के साथ लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास में रहने पहुंच गए हैं। लंदन के इस पते पर पहली बार कोई अविवाहित जोड़ा साथ में रहेगा। इस बीच यह भी खबर है कि जॉनसन की गर्लफ्रेंड की योजना एक कुत्ते को गोद लेने की भी है जो उनके साथ यहीं रहेगा। यह कुत्ता यहां रहने वाली बिल्ली ‘लैरी’ के साथ रहेगा।
पिछले सप्ताह पीएम चुने जाने से पहले 55 वर्षीय जॉनसन अपने से 24 साल छोटी 31 वर्षीय सायमंड्स के साथ दक्षिण लंदन के फ्लैट में साथ रहते आ रहे हैं। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सोमवार को आधिकारिक रूप से यहां रहने पहुंचे और हां उनकी साथी भी यहां रहेंगी। इससे कर दाताओं पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।’
इससे संकेत मिलता है कि सायमंड्स को ऐसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो आम करदाता के पैसे से देश की किसी प्रथम महिला को मिलती हैं। पीएम की गर्लफ्रेंड सायमंड्स की योजना एक कुत्ते को गोद लेने की है जो यहां चूहों को पकड़ने के लिए रखी गई बिल्ली के साथ रहेगा। इस बिल्ली का आधिकारिक नाम लैरी है। इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है।
ब्रिटेन के नए पीएम बोरिस जॉनसन अपनी मौजूदा पत्नी मारिना व्हीलर से तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं। मारिना की मां दीप कौर भारतीय मूल की थीं। व्हीलर और जॉनसन के 4 बच्चे हैं और गत वर्ष सितम्बर में उन्होंने शादी के 25 साल बाद अलग होने का एलान किया था।
नए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स के साथ लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास में रहने पहुंच गए हैं। लंदन के इस पते पर पहली बार कोई अविवाहित जोड़ा साथ में रहेगा। इस बीच यह भी खबर है कि जॉनसन की गर्लफ्रेंड की योजना एक कुत्ते को गोद लेने की भी है जो उनके साथ यहीं रहेगा। यह कुत्ता यहां रहने वाली बिल्ली ‘लैरी’ के साथ रहेगा।
पिछले सप्ताह पीएम चुने जाने से पहले 55 वर्षीय जॉनसन अपने से 24 साल छोटी 31 वर्षीय सायमंड्स के साथ दक्षिण लंदन के फ्लैट में साथ रहते आ रहे हैं। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सोमवार को आधिकारिक रूप से यहां रहने पहुंचे और हां उनकी साथी भी यहां रहेंगी। इससे कर दाताओं पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।’
इससे संकेत मिलता है कि सायमंड्स को ऐसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो आम करदाता के पैसे से देश की किसी प्रथम महिला को मिलती हैं। पीएम की गर्लफ्रेंड सायमंड्स की योजना एक कुत्ते को गोद लेने की है जो यहां चूहों को पकड़ने के लिए रखी गई बिल्ली के साथ रहेगा। इस बिल्ली का आधिकारिक नाम लैरी है। इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है।