वो दिन दूर नहीं, जब खेतों में इंसानों की जगह रोबो खेती करते नजर आएंगे। एक जापानी कंपनी एक ऐसा ऑटोमैटिक फर्म तैयार करने में जुटी है, जहां फसलों को पान देने से लेकर फसल काटने तक का हर काम रोबो करेंगे। कंपनी की मानें, तो 2017 तक यह फर्म अस्तित्व में आ जाएगा।
जापान के क्योटो स्थित स्प्रेड कंपनी ने कहा कि यह इंडोर फार्म अगले साल तक शुरू हो जाएगा और इसमें एक दिन में 30 हजार से ज्यादा सलाद के पत्ते (लेट्यूस) रोबो उगाएंगे।
कंपनी की योजना अगले पांच सालों में इसे 5 लाख प्रति दिन करने की है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 4,400 स्क्वायर मीटर में बनने वाले इस फार्म में इंसान सिर्फ बीज बोएंगे।
इसके बाद की सारी प्रक्रिया रोबो संभालेंगे। जापान में मानव श्रम की कमी को दूर करने के लिए रोबो का इस्तेमाल बड़े स्तर पर शुरू हो गया है।
वो दिन दूर नहीं, जब खेतों में इंसानों की जगह रोबो खेती करते नजर आएंगे। एक जापानी कंपनी एक ऐसा ऑटोमैटिक फर्म तैयार करने में जुटी है, जहां फसलों को पान देने से लेकर फसल काटने तक का हर काम रोबो करेंगे। कंपनी की मानें, तो 2017 तक यह फर्म अस्तित्व में आ जाएगा।
जापान के क्योटो स्थित स्प्रेड कंपनी ने कहा कि यह इंडोर फार्म अगले साल तक शुरू हो जाएगा और इसमें एक दिन में 30 हजार से ज्यादा सलाद के पत्ते (लेट्यूस) रोबो उगाएंगे।