आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया तो दूसरी ओर दो साल तक कोरोना से बचे रहे उत्तर कोरिया में भी संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। यहां महज एक हफ्ते में चार लाख लोग संक्रमित हो गए हैं।
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में यानी आठ मई से 15 मई के बीच 37 लाख 29 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, इनकी तुलना एक से सात मई के आंकड़ों से करें तो नए मरीजों के मिलने के ग्राफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते कुल 10 हजार 960 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि मौत के इन आंकड़ों में 20 प्रतिशत तक की कमी आई है। एक से सात मई के बीच कुल 13 हजार 754 लोगों की मौत हुई थी।
आइए आंकड़ों के जरिए समझें कि दुनियाभर में कैसे फैल रहा है कोरोना और पांच सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में क्या हालात हैं?