विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   american presidential election all opinion polls show Joe Biden as leading to Donald trump

ओपिनियन पोल : बिडेन आगे, ट्रंप के हाथ से निकली बाजी

डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: Tanuja Yadav Updated Sun, 01 Nov 2020 03:29 PM IST
american presidential election all opinion polls show Joe Biden as leading to Donald trump
Donald Trump and Joe Biden - फोटो : amar ujala
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से दो रोज पहले लगभग तमाम ओपिनियन पोल इस बारे में एकमत हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ से बाजी निकल चुकी है। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के ताजा सर्वे में बताया गया है कि बैटलग्राउंड कहे जाने वाले दो अहम राज्यों- विस्कोंसिन और मिशिगन में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन बढ़त बनाए हुए हैं।


ये दोनों वो राज्य हैं, जहां पहले डेमोक्रेटिक पार्टी को मजबूत माना जाता था लेकिन 2016 में यहां आश्चर्यजनक रूप से ट्रंप ने जीत हासिल कर ली थी। अलग-अलग मीडिया संस्थानों और थिंक टैंक्स की सर्वेक्षणों का औसत प्रकाशित करने वाली वेबसाइट रियलक्लीयरपोलिटिक्स.कॉम के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप को 43.5 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल है, वहीं 51.3 फीसदी मतदाता बिडेन के पक्ष में हैं।


बिडेन को 7.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल है लेकिन अमेरिका में चुनाव का नतीजा राष्ट्रीय स्तर पर मिले वोटों से नहीं, बल्कि राज्यों के स्तर पर चुने जाने वाले इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों की संख्या से तय होता है। हर राज्य से इलेक्टोरल कॉलेज में उतने सदस्य चुने जाते हैं, जितने प्रतिनिधि वहां अमेरिकी संसद- कांग्रेस- के लिए वहां चुने जाते हैं।

कांग्रेस के ऊपरी सदन सीनेट में 100 और प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) में 438 सदस्य हैं, यानी इलेक्टोरल कॉलेज के लिए 538 सदस्य चुने जाते हैं। इसीलिए पिछली बार डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रीय स्तर ट्रंप से लगभग 29 लाख ज्यादा वोट हासिल किए, फिर भी इलेक्टोरल कॉलेज में वो पिछड़ गई थी।

इस बार ऐसा समझा जा रहा है कि चुनाव की मुख्य लड़ाई पेन्सिलवेनिया, फ्लोरिडा, नॉर्थ कैरोलाइना, आयोवा, मिनिसोटा, ओहायो, विस्कोंसिन, टेक्सास जैसे बैटलग्राउंड या टॉस-अप कहे जाने वाले राज्यों में है। रियलक्लीयरपोलिटिक्स.कॉम के हिसाब से इन राज्यों में बिडेन को ट्रंप के मुकाबले औसतन 3.4 प्रतिशत वोटों की बढ़त है।

लेकिन लगभग ऐसे ही अनुमान चार साल पहले भी लगाए गए थे। तब उनको धता बताते हुए ट्रंप ने जीत हासिल कर ली थी। इसीलिए इस बार ओपिनियन पोल्स को सियासी दायरे में सतर्क नजरिए से देखा जा रहा है। अनिश्चित चुनाव का अनुमान लगाने वाले दो जानकारों- ऐरी कैपटेयन और रॉबर्ट केहली ने यह कह कर सस्पेंस और बढ़ा दिया है कि तमाम ओपिनियन पोल ट्रंप के समर्थन आधार का गलत अंदाजा लगा रहे हैं।
विज्ञापन

इन दोनों की साख यह है कि 2016 में उन्होंने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी। एरी कैपटेयन डच अर्थशास्त्री हैं और सामाजिक अनुसंधानों से संबंधित रहे हैं। केहली रिपब्लिकन पार्टी के लिए सर्वे करने वाली संस्था ट्रैफलगर ग्रुप से संबंधित हैं। इन दोनों का मानना है कि ट्रंप के बहुत से समर्थक अपनी पहचान जाहिर नहीं करते। इसलिए उनकी भविष्यवाणी है कि फिर चार साल पहले जैसा नतीजा दोहराया जाएगा- मसलन, बिडेन राष्ट्रीय स्तर पर कुल वोटों में जीतेंगे, मगर इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप की जीत होगी।

कैपटेयन और केहली के मुताबिक ट्रंप की छवि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से प्रतिगामी नेता की है। इसलिए बहुत से लोग खुलकर उनका समर्थन नहीं करते, लेकिन ये लोग ट्रंप जैसा कहते हैं, उसके अनुरूप भावनाएं रखते हैं। ऐसे लोगो की वजह से ही चार साल पहले ट्रंप राष्ट्रपति बने। ऐसे ही वोटर उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुने जाने में मददगार बनेंगे।  
 

चुनावी पोल में महिलाओं, अश्वेत लोगों, युवा मतदाताओं, बुजुर्गों और खासतौर पर नए मतदाताओं का रुख ट्रंप के खिलाफ आंका गया है। पोल के मुताबिक, बिडेन उन मतदाताओं में पहले ही बड़ी बढ़त बना चुके हैं, जो डाक के जरिये या निजी वोटिंग के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

बिडेन 2008 के बाद सबसे मजबूत उम्मीदवार
अमेरिका के पूरे निर्वाचन नक्शे पर देखा जाए तो जो बिडेन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और उन्हें 2008 के बाद चुनावी दिन के लिए राष्ट्रपति पद के किसी भी अन्य उम्मीदवार के मुकाबले सबसे मजबूत स्थिति में माना जा रहा है।

इससे पहले 2008 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा ने वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच 365 इलेक्ट्रॉल कॉलेज वोट के साथ व्हाइट हाउस कब्जाया था और उस समय बिडेन उनके साथ खड़े थे। 

सीएनएन के सर्वे में भी बिडेन आगे
अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के ताजा सर्वे में भी विस्कांसिन और मिशिगन में जो बिडेन बढ़त बनाए हुए हैं। यदि 2016 में यहां ट्रंप की अप्रत्याशित जीत को छोड़ दिया जाए तो ये दोनों राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी के मजबूत गढ़ माने जाते हैं।

अलग-अलग मीडिया संस्थानों और थिंक टैंक्स की सर्वेक्षणों का औसत प्रकाशित करने वाली वेबसाइट रियलक्लियरपॉलिटिक्स.कॉम ने भी बिडेन को ही बढ़त पर दिखाया है। वेबसाइट के मुताबिक, ओवरऑल मतदाताओं में ट्रंप के 43.5 फीसदी के मुकाबले 51.3 फीसदी मतदाता बिडेन के पक्ष में हैं। बिडेन को 7.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें