अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी शक्तियों को कुछ समय के लिए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को स्थानांतरित करेंगे। व्हाइट हाउस के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन कोलोनोस्कोपी के लिए एनेस्थीसिया लेने वाले हैं। यह उनकी रूटीन चेकअप की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस दौरान वह इस स्थिति में नहीं होंगे कि राष्ट्रपति के दायित्वों का निर्वहन कर सकें। इस लिए कुछ दिनों के लिए अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति को दी जाने वाली सभी शक्तियां उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के पास रहेंगी।
इस चेकअप की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन को बेहोश किया जाएगा, इस कारण वह अपने पद को संभालने की स्थिति में नहीं होंगे। यही कारण है कि वह अपनी राष्ट्रपति की शक्तियां उप-राष्ट्रपति को कुछ समय के लिए सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान किसी विशेष परिस्थिति के आने पर कमला हैरिस राष्ट्रपति को मिलने वाली सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर सकती है।
अमेरिकी संविधान के अनुसार देश किसी भी परिस्थिति में बिना राष्ट्रपति के नहीं रह सकता। देश के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उप-राष्ट्रपति को देश का सर्वोच्च कमांडर माना जाता है। इस दौरान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस अपने वेस्ट विंग स्थित कार्यालय से ही कार्य करेंगी।
अमेरिकी इतिहास में इससे पहले भी राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों को उप-राष्ट्रपति को सौंपी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने साल 2002 और 2007 में कोलोनोस्कोपी के दौरान यही प्रक्रिया अपनाई थी। बाइडन जो इस साल 79 साल के हुए हैं, अमेरिका के इतिहास में सबसे बूढ़ें राष्ट्रपति हैं।
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी शक्तियों को कुछ समय के लिए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को स्थानांतरित करेंगे। व्हाइट हाउस के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन कोलोनोस्कोपी के लिए एनेस्थीसिया लेने वाले हैं। यह उनकी रूटीन चेकअप की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस दौरान वह इस स्थिति में नहीं होंगे कि राष्ट्रपति के दायित्वों का निर्वहन कर सकें। इस लिए कुछ दिनों के लिए अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति को दी जाने वाली सभी शक्तियां उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के पास रहेंगी।
इस चेकअप की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन को बेहोश किया जाएगा, इस कारण वह अपने पद को संभालने की स्थिति में नहीं होंगे। यही कारण है कि वह अपनी राष्ट्रपति की शक्तियां उप-राष्ट्रपति को कुछ समय के लिए सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान किसी विशेष परिस्थिति के आने पर कमला हैरिस राष्ट्रपति को मिलने वाली सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर सकती है।
अमेरिकी संविधान के अनुसार देश किसी भी परिस्थिति में बिना राष्ट्रपति के नहीं रह सकता। देश के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उप-राष्ट्रपति को देश का सर्वोच्च कमांडर माना जाता है। इस दौरान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस अपने वेस्ट विंग स्थित कार्यालय से ही कार्य करेंगी।
अमेरिकी इतिहास में इससे पहले भी राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों को उप-राष्ट्रपति को सौंपी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने साल 2002 और 2007 में कोलोनोस्कोपी के दौरान यही प्रक्रिया अपनाई थी। बाइडन जो इस साल 79 साल के हुए हैं, अमेरिका के इतिहास में सबसे बूढ़ें राष्ट्रपति हैं।