लंबी उम्र की चाह सबकी होती है, लेकिन लंबी आयु की वजह होती है, खान-पान, वातावारण और साफ हवा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रहने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों की औसत आयु 77 साल 9 महीने है। इस मामले में 86 साल की लंबी उम्र के आंकड़े के साथ जापान सबसे बेहतर है।