इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीयों से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उम्मीद जताई कि लापता भारतीय नागरिक संभावित तौर पर इराक की एक जेल में बंद हैं। सुषमा ने कहा कि अभी मोसुल में पूरी तरह से शांति स्थापित होने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन लापता 39 भारतीयों की खोजबीन की कोशिशें जारी हैं।