मैक्सिको जा रही विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक सांप फ्लाइट के लगेज कंपार्टमेंट से लटका हुआ दिखाई दिया। सांप को देखते ही पैसेंजरों की हालत खराब हो गई। उड़ते हवाई जहाज में मची अफरातफरी के बाद पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट मेक्सिको के उत्तर में टोरियोन से राजधानी मेक्सिको सिटी को जा रही थी। प्लेन में सवार एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल साइट पर डाल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।