चर्चित पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार दे दिया है। अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पाचं जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया। पनामागेट की जांच JIT की 6 सदस्यीय टीम ने की थी और रिपोर्ट 10 जुलाई को अदालत में पेश कर दी थी। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाज के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं।