साउथ कैरोलिना की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली अमेरिका की पहली इंडो-अमेरिकन विदेश मंत्री बन सकती हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में विदेश मंत्री पद के लिए भारतीय मूल की निक्की हेली के नाम पर विचार किया जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी का उभरता सितारा मानी जा रही 44 साल की निक्की ने रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में सीनेटर मार्को रबियो को समर्थन दिया था। लेकिन फिर आम चुनाव से पहले वो ट्रंप के समर्थन में आगे आई थीं।