गूगल ने अपने एक इंजीनियर को नौकरी से हटा दिया है। इस इंजीनियर पर आरोप था कि उसने महिलाओं पर काम करने की क्षमता को लेकर टिप्पणी की थी। गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचई ने अपने एम्पलॉईज को लिखे एक नोट में कहा कि जेम्स डामूरे के विरोधी विचार आचार संहिता का उल्लंघन हैं और जेंडर इनेक्वैलिटी को बढ़ावा देते हैं।