तीन साल पहले तक गुमनाम रहे मैक्रोन अब यूरोप के शक्तिशाली नेताओं में से एक बनने जा रहे हैं क्योंकि फ्रांस ने एमानुएल मैक्रोन को अपना नया राष्ट्रपति चुना लिया है। रविवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में मैक्रोन ने अपनी प्रतिद्धंदी और धुर दक्षिणपंथी रुझानों वाली मरीन ली पेन को हरा दिया। अगर बात वोट प्रतिशत की करें तो फ्रांस के स्थानीय समयानुसार वोटिंग बंद होने के तुरंत बाद आए तीन रुझानों में मैक्रोन को करीब 65.5 से 66.1 प्रतिशत वोट मिले, जबकि मरीन ली पेन को 33.9 से 34.5 प्रतिशत।