आज आपको एक ऐसे सिख से मिलवाते हैं जिनके पास हर उस रंग की रॉल्स रॉयस कार है जितने रंग की वो पगड़ी पहनते हैं। जनाब का नाम है रुबेन सिंह और ये ब्रिटेन के अरबपति हैं। बात सिर्फ इतनी सी थी कि एक अंग्रेज ने इनका मजाक उड़ा दिया फिर क्या था, रुबेन ने खरीद ली एक के बाद एक कई रॉल्स रॉयस कारें।