भारत में आए दिन खुद को संत बताने वाले ढोंगियों की पोल खुलती रहती है। लेकिन आप यकीन मानिए की संतों की ढोंगबाजी सिर्फ भारत में ही नहीं चलती। ऐसे लोग दुनिया के कोने-कोने में भरे पड़े हैं। यकीन नहीं आता तो इस रिपोर्ट के जरिए हमारे साथ तुर्की चलिए और खुद देख लीजिए अदनान ओक्तार की गिरफ्तारी क्यों हुई?