जुनून किसी को भी किसी भी चीज का हो सकता है। इस रिपोर्ट में भी एक जुनून की ही बात करेंगे लेकिन ये जुनून उन सभी तरह के जुनूनों से अलग है जिसके बारे में आपने कभी पहले सुना होगा। स्वीडन की एक मॉडल को खूबसूरत दिखने का जूनून है वो भी हद से बढ़कर। खूबसूरत दिखने की चाहत में मॉडल ने करीब 4.5 करोड़ रुपये अब तक खर्च कर दिए हैं।