इलाहाबाद में गंगा किनारे बने एक डिग्री कॉलेज से 12 फीट लंबा अजगर मिला। ये अजगर कॉलेज कैम्पस में कहां से आया ये किसी को नहीं पता। 12 फीट लंबे और करीब 40 किलो वजनी इस अजगर को किसी सपेरे या वन विभाग के कर्मचारी ने नहीं बल्कि बॉटनी के प्रोफेसर ने काबू किया।