सीआरपीएफ के अजाक्सी (खोजी कुत्ते) की मदद से जमीन में दबे एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया है। लैंड स्लाइड की चपेट में आने से वह व्यक्ति कई घंटे से पत्थरीली जमीन के नीचे दबा पड़ा था। यह घटना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 की है। जमीन से निकाले गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार है।
17 July 2019
12 July 2019