कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 06 Jun 2018 03:13 PM IST
ट्यूनेशिया के गोलकीपर मोउज हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों का रोजा खुलवाने के लिए कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया में छा गए। दरअसल मोउज हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों का रोजा खुलवाने के लिए बीच मैच में घायल होने का नाटक किया।