लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में विश्व कप जीतने वाली उनकी टीम का शानदार स्वागत जैसे क्षण उनके दिल के बेहद करीब है. मुंबई में एक प्रोमोश्नल इवेंट के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देेते हुए कहा कि ‘मैं यहां दो घटनाओं का जिक्र करना चाहूंगा, हम 2007 में (टी-20) विश्व कप के बाद भारत आए और हमने खुली बस में यात्रा की और हम मरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े रहे. हर तरफ जाम लगा था और लोग हमारे स्वागत के लिए अपनी कारों में आए थे. सुनिए दोनों विश्व कप में मिली जीत को किस तरह से याद किया धोनी ने।