कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत लगातार जलवे बिखेर रहा है। अब भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने एक और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से मात दी है। इसी के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में अभी तक 7 गोल्ड मैडल जीत लिए हैं।