ये कहानी उस दिल्ली की है जहां बैठ नेता अंतरजातीय शादी करने पर आर्थिक मदद देने का कानून बनाते है। लेकिन उसी दिल्ली में एक जोड़ा सिर्फ इस वजह से अंधेरे कमरे में खुद को छुपाए बैठा है क्योंकि उन्होंने अंतरजातीय शादी करने की हिम्मत की। उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद तो नहीं मिली लेकिन समाज ने दहशत जरूर दे दी। वैलेंटाइन्स डे ये जोड़ी भी मनाती हैं न लेकिन जमाने से छुपकर। देखिए कमल और जयंती की कहानी।