रघु राम राजन, एक ऐसा नाम जिससे शायद ही कोई भारतीय रूबरू न हो। 3 फरवरी 1963 को जन्में रघु राम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। रघु राम राजन साल 2003 से साल 2007 तक IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक निधि के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं।
Followed