बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरी हैं जो अंजाम तक नहीं पहुंच पाईं। कई बार तो एक्टर-एक्ट्रेस प्यार की वजह से ऐसा टूटे कि शराब को ही अपना सहारा बना लिया। ऐसा ही एक नाम हैं मीना कुमारी। ट्रैजेडी क्वीन की जिंदगी किसी ट्रैजेडी से कम नहीं है। देखिए कैसे धर्मेंद्र की बेवफाई ने ले ली मीना कुमारी की जान।
Next Article