यह कहानी निष्ठा नाम की एक लड़की की है जो ठीक से सुन नहीं पाती है। बोलती भी हैं तो हकलाकर। बचपन में दोस्तों ने मजाक उड़ाया। जब निष्ठा बोलती, तो कुछ हंसते तो कुछ सहानुभूति दिखाते।मगर निष्ठा को सहानुभूति से सख्त नफरत थी और आज भी है। अपनी जिद के दम पर निष्ठा ने ‘मिस डेफ इंडिया-2018’ का ताज अपने नाम किया और आने वाले दिनों में ‘मिस डेफ वर्ल्ड’ के लिए इंडिया को रिप्रजेंट करने वाली हैं। देखिए जुनून का दूसरा नाम ‘निष्ठा’ की कहानी।