शिवराज सिंह चौहान... भारत की राजनीति में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं। पिछले 12 सालों से मध्य प्रदेश पर एकछत्र राज कर रहे इस छत्रप के साथ तमाम विवाद जुड़े, लेकिन फिर भी शिवराज हमेशा निर्विवादित रहे। आइए नजर डालते हैं शिवराज सिंह चौहान के करियर पर।