राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस में मचा घमासान। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सीट भी खोई और अब नेता भी छोड़ रहे पार्टी का साथ। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य सत्यजीत तांबे ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें टिकट नहीं देने की साजिश रची थी। मीडिया से बात करते हुए सत्यजीत तांबे ने दावा किया कि उनके पिता और निवर्तमान कांग्रेस एमएलसी सुधीर तांबे को गलत उम्मीदवारी फॉर्म मुहैया कराए गए थे। यह सब उनके परिवार को पार्टी से बाहर निकालने की साजिश का हिस्सा था।
Followed