कलर्स चैनल पर एक नया टीवी सीरियल ‘बेलन वाली बहू’ शुरू हो गया है। जिसकी स्टारकास्ट ने अमर उजाला टीवी से खास बातचीत की है। इस दौरान अमर उजाला टीवी के सवालों के बाद एक राज से पर्दा उठा और ये बात खुलकर सामने आई कि आखिर क्यों ‘बेलन वाली बहू’ ने अपने पति का कत्ल किया।