गोवा के रहने वाले सलिल चतुर्वेदी के साथ थियेटर में एक पति पत्नी ने मारपीट की। सलिल का कुसूर सिर्फ इतना था, कि वो फिल्म शुरू होने से पहले ऱाष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हुए। सलिल दिव्यांग हैं और चल-फिर नहीं सकते। राष्ट्रगान खत्म होने के बाद जब सलिल ने उन्हें ये बात बताई तो वो पति-पत्नी थियेटर से भाग खड़े हुए।
Next Article