उज्जैन पुलिस ने कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर और एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को पकड़वाने वालों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आम नागरिक सहित तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विकास दुबे पर प्रशासन ने पांच लाख का नाम इनाम रखा था। इन छह लोगों को सरकार की तरफ से इनाम दिया जाएगा।