उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग में गुजरात के गधों का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में छा रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के विरोध के बाद अखिलेश यादव ने फिर गधों के विज्ञापन का जिक्र कर बीजेपी नेताओं पर चुटकी ली है। जब रूपानी ने कहा कि अखिलेश ने अमिताभ के साथ गुजरातियों का अपमान किया है और उनको माफी मांगनी चाहिए तो अखिलेश ने जवाब दिया कि उन्हें गुजरात के गधों के बारे में कुछ भी जानने की इच्छा नहीं है।