कानपुर में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों को पूर्वज हिंदू थे। मुसलमानों को इस बात का पता लगाना चाहिए की आखिर उनके पूर्वज कौन थे। चंपत राय ने हिंदुओं को चेताया कि वह अपना परिवार इतना भी कम न कर दें कि आने वाले दिनों में हिंदुओं का अस्तित्व ही कम हो जाए। अमर उजाला से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि नवंबर माह से परिषद 51 लाख नए सदस्यों को जोड़ने जा रहा है। इसके लिए 15 दिनों तक वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।