शहीदों के मज़ार पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का बाकी बस यहीं निशान होगा। बिहार के आरा में श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जांबाज मुजाहिद खान को अंतिम विदाई दी गई जहां जबर्दस्त जनसैलाब उमड़ा। वहीं दूसरी करन नगर से एक दिन पहले जम्मू काश्मीर के सुंजवां आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राकेश चंद्र रतूड़ी को भी अंतिम विदाई दी गई।
Next Article